बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के फैन्स के लिए खुशखबरी है. कोरोना महामारी के कारण काफी लंबे समय से विक्की कौशल की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है. इसलिए उनके फैन्स उनकी नई मूवी का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. विक्की के फैन्स का ये इंतजार अब खत्म होने वाला है. विक्की कौशल जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर लेले' में दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ कियारा आडवाणी भी दिखाई देंगी. जानकारी के मुताबिक पहले इस फिल्म में वरुण धवन को साइन किया गया था, लेकिन अब वरुण की जगह विक्की कौशल का नाम फाइनल किया गया है.