मेधावी छात्रों एवं उनके पालकगणो का किया सम्मान

2021-04-01 11

शाजापुर। एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय मेवासा में सत्र 2020-2021 के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किये गए। साथ ही शाला प्रबंधन समिति द्वारा कक्षा 1 से 8 तक प्रत्येक कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 8 छात्रों के पालको को मोटिवेशन एवं मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करने का कार्यक्रम कोविड नियमो का पालन करते हुए किया गया। कार्यक्रम में प्रत्येक कक्षा से एक मेधावी छात्र को प्रशस्ति पत्र व पुरुस्कार प्रदान किये गए साथ ही कोरोना काल मे विद्यालय नही लगने की स्थिति में मोहल्ला क्लासेस एवं ऑनलाइन क्लासेस हेतु उनके पालको ने सहयोग करते हुए बच्चो को शैक्षणिक कार्यो के लिए प्रेरित करने के लिए शाला प्रबंधन समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया कार्यक्रम के दौरान शाला प्रभारी ललित तिवारी, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री जनकसिह राजपूत, शाला शिक्षक श्री धर्मेंद्र शर्मा ,श्री प्रेम सिंह राणा मेधावी छात्र -छात्राएं एवं उनके पालकगण उपस्थित थे।

Videos similaires