आग का भीषण तांडव लगभग एक दर्जन घर जले

2021-04-01 20

अयोध्या जिले में थाना कोतवाली बीकापुर के जैनपुर गांव में भीषण आग का तांडव लगभग एक दर्जन घर जले ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हवा के चलते आग का दिख भयंकर रूप, काफी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड व ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू फायर के जे पी राय आग को काबू करते दिखे। राजस्व कर्मी मौके पर आग से हुई क्षति का ले रहे जायजा।को.पुलिस भी सुरक्षा हेतु मौजूद रही।जोखू त्रिवेणी कुसुमा शकुंतला मुरलीधर धर्मराज श्यामकली लल्लू सूरज आदि के लगभग एक दर्जन घर जले रामराज नेहा शांति उपनिरीक्षक मान बहादुर सिंह बीकापुर विजय बहादुर रोहित ने आग लगने के संबंध में अपने अपने विचार बताये।

Free Traffic Exchange

Videos similaires