शाजापुर। जिले के मक्सी थाना क्षेत्र में एक जीप चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक मोटरसाइकिल को ग्राम हनोति खदान के पास टक्कर मार दी। जीप द्वारा मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मारने से मोटरसाइकिल सवार श्री राम और अजय घायल हुए हैं। मामले में मक्सी थाना पुलिस ने जीप चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।