14 क्वाटर देसी शराब के साथ एक युवक को पकड़ा

2021-04-01 10

शाजापुर। जिले के सुनेरा थाना पुलिस ने एक ढाबे के पास से ग्राम रामपुरा जोड़ पर अवैध शराब के साथ एक युवक को पकड़ा है। इसके कब्जे से पुलिस ने 14 क्वार्टर देसी शराब बरामद की है। जिसकी कीमत करीब 1200 बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी बलवानसिंह के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। बता दें कि जिले में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का निर्माण और क्रय विक्रय होता है। इसे लेकर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जाती है।