Farmers Protest के चलते बंद हुआ दिल्ली-हरियाण बॉर्डर, घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ें खबर

2021-04-01 279

दिल्ली। किसान पिछले चार महीनों से दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं और तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कर रहे हैं। इतना ही नहीं, कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली ही नहीं, देश के कई राज्यों में किसानों को विरोध-प्रदर्शन चल रहा है। तो वहीं, दिल्ली की टिकरी, गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलनरत हैं। जिसके चलते दिल्ली और हरियाणा के बॉर्डरों पर आवागमन बंद है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। बुधवार (31 मार्च) को भी टिकरी, सिंघु, मुंगेशपुर और हरेवाली बॉर्डर बंद रहे।

Free Traffic Exchange