कृषि आदान विक्रेताओं के लिए एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स की 30 वीं क्लास का आयोजन

2021-04-01 23

शाजापुर। कृषि विज्ञान केंद्र एवं आत्मा परियोजना किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि प्रसार संस्थान हैदराबाद एवं सिंएट, भोपाल के वित्तीय सहयोग से कृषि आदान विक्रेताओं के लिए एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स की 30 वीं क्लास सेवानिवृत्त प्रधान वैज्ञानिक डा. एचएस ठाकुर एवं डा. एसके वर्मा के आथित्य में संपन्न हुई। मुख्यकार्यक्रम में प्रधान वैज्ञानिक एवं केंद्र प्रमुख डा. जीआर अम्बावतिया, वैज्ञानिक डॉ. एसएस धाकड, डा. मुकेश सिंह एवं साथ ही चयनित कृषि आदान विक्रेता उपस्थित रहे। इस दौरान विशेषज्ञों द्वारा खेती में उन्नत तकनीकों को अपनाने तथा कम लागत में ज्यादा उतपादन लेने की जानकारियां भी बताई गई। इस दौरान पूछे गए प्रश्नों का भी विशेषज्ञों द्वारा जवाब दिया गया। कार्यक्रम में केंद्र प्रमुख डॉ. जीआर अम्बावतिया ने कहा कि कृषकों की आमदनी 2022 तक दोगना करने के लिए जिले के सभी कृषि आदान विक्रेताओं का प्रशिक्षित होना जरूरी है।

Videos similaires