पूरे सीजन के दौरान 48 लाख क्विंटल के लगभग सभी तरह की उपज के आने की संभावना है

2021-04-01 15

शाजापुर। जिले में समर्थन मूल्य पर उपज खरीदी का काम चल रहा है। पूरे सीजन के दौरान 48 लाख क्विंटल के लगभग सभी तरह की उपज के आने की संभावना है। ऐस में उपज के सुरक्षित भंडारण के लिए गोदामों के साथ ही सायलो की भी मदद ली जाएगी। जिले में गेहूं का उत्पादन इस बार पिछले साल की तरह ही माना जा रहा है। कृषि विभाग के अनुमान के मुताबिक प्रति हेक्टेयर 45 क्विंटल के लगभग उत्पादन होना है। लेकिन बाजार में गेहूं के औसतन दाम कम है। ऐसे में किसानों की रुचि शासन द्वारा की जा रही समर्थन मूल्य खरीदी को लेकर ज्यादा है। शासन द्वारा किसानों से उपज की खरीदी के लिए 90 से ज्यादा केंद्र स्थापित किए हैं। समर्थन मूल्य पर वही किसान उपज विक्रय कर सकेंगे जिनका पंजीयन है। सरकार को गेहूं सहित अन्य उपज विक्रय के लिए 80 हजार के लगभग किसानों ने पंजीयन कराए हैं।

Videos similaires