शाजापुर। एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। अभी तक बुजुर्ग और विभिन्न बीमारी से जूझ रहे 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को ही टीका लग रहा था। अब ऐसी कोई बाध्यता नहीं है। ऑनलाइन पंजीकरण की भी व्यवस्था है। साथ ही ऑफलाइन पंजीयन भी किए जा रहे हैं। टीकाकरण जिले में ट्रामा सेंटर शाजापुर के सी ब्लॉक सहित करीब दो दर्जन स्थानों पर किया जा रहा है। उम्र की बाध्यता खत्म होने से टीकाकरण केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की बड़ी संख्या में टीकाकरण के लिए पहुंचने की संभावना है।