Plasma cells are part of the immune system that are commonly found in the bone marrow of the body. The cancer inside these plasma cells is called multiple myeloma. This causes plasma cells to accumulate in the bone marrow of the victim, which affects the production of blood cells.
प्लाज्मा सेल्स इम्यून सिस्टम का हिस्सा होते हैं जो कि आमतौर पर शरीर के बोन मैरो में पाए जाते हैं. इन प्लाज्मा सेल्स के अंदर होने वाले कैंसर को मल्टीपल माइलोमा कहते हैं. इससे पीड़ित व्यक्ति के बोन मैरो में प्लाज्मा सेल्स जमा होने लगते हैं, जिससे रक्त कोशिकाओं का उत्पादन पर असर पड़ता है.
#MultipleMyelomaCancer #KirronKher