सीतापुर: नशेड़ी झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने पर परिजनों का हंगामा

2021-04-01 11

सीतापुर- झोला छाप डाक्टर शराब पीकर लगा रहा इंजेक्शन मरीज के परिजनों ने जब इस बात पर इंजेक्शन लगवाने से मना किया, तो डाक्टर व कम्पाउंडर ने मरीज को पीटा! जिसके बाद परिजनों ने जमकर काटा हंगामा, पुलिस मौके पर पहुँच कर डाक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी! डाक्टर पर बिना कोई डिग्री के बंगाली दावा खाना चलाने का आरोप! सीएचसी अधिकारी इमलिया सुल्तानपुर की लापरवाही के चलते झोला छाप डाक्टर लोगो की जिंदगी से कर रहे है खिलवाड़, थाना इमलिया सुलतानपुर के टिकरा गांव का पूरा मामला!

Videos similaires