शाजापुर। कोरोना के मरीजों के निवास स्थल पर होम आइसोलेशन संबंधी पोस्टर चिपकाने का कार्य स्वास्थ्य विभाग और नगरपालिका की टीम कर रही है। यह टीम कोरोना मरीजों के स्वजन को संक्रमण से बचाव के उपायों की जानकारी भी दे रही है। साथ ही होम आइसोलेट मरीजों को भी सलाह देती है। इसके साथ ही क्षेत्र में लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी भी टीम ले रही है। जिससे कि अगर किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो तो उसे तत्काल उचित उपचार या परामर्श मिल सके। बुधवार को शहर के तेलीवाड़ा, महूपूरा, विवेकानंद नगर, हरायपुरा सहित अन्य क्षेत्रों में कार्यवाही की गई।