जिले के इन क्षेत्रों के निवासी हैं नए मरीज

2021-03-31 12

शाजापुर। बुधवार को जिले में सामने आए 31 नए मरीजों में सबसे ज्यादा 23 मरीज शाजापुर शहर के निवासी हैं। जिनमें शाजापुर शहर के विवेकानंद नगर, उमिया धाम, हरायपुरा, लालपुरा, वजीरपुरा, महूपूरा, तेलीवाड़ा, गिरवर, किला रोड, काशीनगर, वाटर वर्क्स और अकोदिया नाका, चित्रांश नगर शुजालपुर मंडी, वार्ड नंबर 18 सुजालपुर, कालापीपल मंडी, ग्राम ढाबला घोसी, ग्राम कमालिया आदि क्षेत्रों के निवासी हैं। शाजापुर शहर के कुछ क्षेत्रों में हर दिन बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं.

Videos similaires