कोरोना के दस मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए

2021-03-31 9

शाजापुर। जिले में बुधवार को कोरोना के दस मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं। हर दिन बड़ी संख्या में सामने आ रहे नए मरीजों के कारण चिंताजनक स्थिति के बीच मरीजों का स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज होना राहत देने वाली बात है। कोविड-19 सेल से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में 185 मरीज सक्रिय हैं। इनमें से 109 मरीज शाजापुर क्षेत्र में अस्पताल और होमआइसोलेशन में हैं। जबकि 55 मरीज शुजालपुर क्षेत्र में अस्पताल और होमआइसोलेशन में हैं और 21 मरीज दूसरे जिलों में भर्ती रहकर उपचार करा रहे हैं। जिले में जल्द ही कुछ और मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज होने वाले हैं।

Videos similaires