कानपुर में करीब डेढ़ महीने से बंद अहमदाबाद की फ्लाइट एक मई से चकेरी Airport से उड़ान भरेगी। पिछले दो सालों से बंद चल रही कोलकाता की
Flight का संचालन भी 23 मई से शुरू हो जाएगा। कोलकाता की Flight रोजाना चलेगी, वहीं अहमदाबाद की Flight रविवार को छोड़कर सप्ताह के
बाकी दिन चलेगी।