ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक घायल

2021-03-31 25

शाजापुर। बुधवार शाम को बेरछा रोड पर ग्राम आलाउमरोद के पास ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है। जिसे निजी वाहन से उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और डायल हंड्रेड एफआरबी पर तैनात पुलिस आरक्षक पायलट पंकज उचाड़िया टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर को लेकर कोतवाली थाने पहुंचे साथ ही हादसे में छतिग्रस्त मोटरसाइकिल को भी ट्रैक्टर में रखकर थाने पहुंचाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।