West Bengal Election: नंदीग्राम मतदान से पहले ममता ने जनता के पाले में उछाली फुटबॉल

2021-03-31 9,705

चुनाव प्रचार के दौरान नेता मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिये कुछ भी करने को तैयार रहते हैं..... और मौका मिलने पर करते भी है..... ऐसा कुछ आज बंगाल के हावड़ा के उलुबेरिया से एक इंटरेस्टिंग तस्वीर सामने आई है...... यहां ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने उलुबेरिया में विदेश घोष को अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है..... ममता ने आज उनके लिए कैंपेन करते हुए कहा कि बंगाल में अबकी बार खेला होगा....इसी के साथ पैर में चोट लगने की वजह से उन्होंने जनसभा के दौरान हाथों से ही फुटबॉल फेंका.......

#WestBengalElelction #Nandigram #MamataBanerjee