सीकर/अजीतगढ़. संभागीय आयुक्त डा. समित शर्मा बुधवार को फिर सीकर दौरे पर रहे। यहां उन्होंने अजीतगढ़ के बाबा नारायण दास अस्पताल का फिर निरीक्षण किया। जहां की व्यवस्थाओं को इस बार देख वह गद्गद हो गए। उन्होंने अस्पताल के पीएमओ व स्टाफकर्मियों की पीठ थपथपाई।