शाजापुर। इस बार कोविड-19 के चलते बच्चों को पूरे शैक्षणिक सत्र में आनलाइन व मोहल्ला क्लास के माध्यम से शिक्षण कार्य करवाया गया था और साथ ही इस बार बच्चों की परीक्षा भी शिक्षकों द्वारा बच्चों के घर-घर जाकर वर्कशीट वितरण कर ली गई थी। 31मार्च को शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बच्चों का वार्षिक रिजल्ट घोषित करते हुए एकीकृत शाला शा उ मा वि ज्योतिनगर के प्राथमिक विभाग के शिक्षक प्रमोद गुप्ता द्वारा बच्चों को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए उनके घर घर जाकर उनके पालकों की उपस्थिति में प्रगति पत्रक प्रदान किए गए और नवीन कक्षा में कक्षोन्नती होने पर सभी बच्चों को बधाई शुभकामनाएं भी दी गई।