दिल्ली की लड़की ने वीडियो जारी कर अजीम मंसूरी से की शादी कराने की मांग

2021-03-31 1

दिल्ली की लड़की ने वीडियो जारी कर अजीम मंसूरी से की शादी कराने की मांग
#Delhi ki ladki ne ki #video jari kar #shadi ki mang
कैराना नगर के मोहल्ला जोड़वा कुआं निवासी बिसातखाने की दुकान करने वाले हाजी नसीम मंसूरी के सबसे बड़े बेटे 26 वर्षीय अजीम मंसूरी की शादी इसलिए नहीं हो पा रही है क्योंकि अजीम मंसूरी का कद मात्र 3 फीट 6 इंच है। जो अजीम मंसूरी की शादी में रोड़ा बना हुआ है। पिछले दिनों अजीम मंसूरी ने शामली महिला थाने में पहुंचकर शादी कराने की गुहार लगाई तो अजीम मंसूरी नेशनल न्यूज़ चैनलो, प्रिंट मीडिया व सोशल मीडिया पर स्टार बनकर छा गया। तभी से अजीम मंसूरी के पास दिल्ली, गाजियाबाद व गजरौला सहित अन्य जगहों से उनके साइज की दुल्हन के परिजनों के लगातार फोन आ रहें हैं।

Free Traffic Exchange

Videos similaires