शाजापुर। जिले के शुजालपुर में नगर पालिका द्वारा 2 दिन छोड़कर तीसरे दिन सिर्फ आधे घंटे के लिए जल प्रदाय किए जाने से लोगों को जलापूर्ति में दिक्कत आ रही है। अब लोग टैंकरों से खरीदकर पानी की पूर्ति कर रहे हैं। सरकारी नलों पर भी पानी भरने वालों की भीड़ लग रही है। आने वाले दिनों में जलआपूर्ति की समस्या को बढ़ने की संभावना है।