शाजापुर। ग्राम तिलावद में एक किसान अपनि कटी हुई गेहूं की फसल को थ्रेशर मशीन में निकालने के लिए खलियान में ले जा रहा था वही रास्ते में नीचे झूल रहे विद्युत तार से टकराने से ट्राली में रखे गेहूं ने आग पकड़ ली जिससे कि वहां देखते-देखते जल गए, ट्रैक्टर चालक ने ट्राली से ट्रैक्टर को तुरंत अलग हटाया वहीं इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी गई जिसके बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया परंतु तब तक गेहूं जल चुके थे वही जानकारी लगते ही विधायक कुणाल चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंचे जिन्होंने गेहूं में विद्युत तार से लगी आग को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों पर जमकर नाराजगी व्यक्त की व विद्युत तार को दुरुस्त करने के निर्देश।