गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई में आएगी तेजी

2021-03-30 10

शाजापुर। कलेक्टर दिनेश जैन ने निर्देश दिए हैं कि जिन दुकानों या व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कोविड गाइडलाइन/सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। उन पर जुर्माने की कार्रवाई की जाए। साथ ही बिना मास्क के व्यक्तियों पर नियमानुसार स्पॉटफाईन चालानी कार्रवाई करने तथा दल गठित कर कांटेक्ट ट्रेसिंस एवं उपचार किट प्रदान किए जाएं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अमले के माध्यम से होम क्वारेंटाइन व्यक्ति के पास उपचार के लिए दवाईया आदि की व्यवस्था की जाए। एएनएम, आशा कार्यकर्ता के माध्यम से लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित करने तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के निर्देश दिए। कोविड केयर सेंटर में पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य दल के माध्यम से प्रतिदिन पॉजिटिव व्यक्तियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करें एवं उनके स्वास्थ में सुधार हो रहा है अथवा नहीं इसकी रिपोर्ट तैयार करें। 

Videos similaires