शाजापुर के इन क्षेत्रों के निवासी हैं कोरोना के नए मरीज

2021-03-30 1

शाजापुर। शाजापुर। जिले में मंगलवार को सामने आए 23 नए मरीजों में सबसे ज्यादा 19 मरीज जिला मुख्यालय शाजापुर के निवासी हैं। यह नए मरीज शहर के ओसवाल सेरी क्षेत्र की निवासी है। इसके अलावा शहर के सोमवारिया बाजार, पीपली गली, पीडब्लूडी कॉलोनी, वार्ड नंबर-26, रेलवे कॉलोनी, चाैक बाजार, स्टेशन रोड़, लालघाटी, काशी नगर, नाग-नागिनी रोड, न्यायालय, आदित्य नगर सहित अन्य क्षेत्रों के निवासी हैं। शाजापुर के अलावा पोलायकलां, खाटसूर, टीमायची, पीरखेड़ी आदि क्षेत्र में भी मंगलवार को नए मरीज सामने आए हैं।

Videos similaires