त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर
#panchayatchunav ko lekr #prasasan ne kasi kamar
गाजीपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। पंचायत चुनाव को देखते हुए आज एसडीएम, सीओ सिटी और तहसीलदार की संयुक्त टीम ने प्रिंटिंग प्रेस पर छपेमारी की। छपेमारी के दौरान बंदना प्रिंटिंग प्रेस पर प्रत्याशियों द्वारा बैनर, पोस्टर, हैंडबिल और पम्पलेट समेत अन्य सम्बंधित प्रिंट कराने को लेकर कोई ब्यौरा अपडेट नहीं किया गया था। जिसके बाद मौके पर मौजूद एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि किसी भी प्रत्याशियों के बैनर पोस्टर व अन्य प्रिंटिंग कराने से सम्बंधित खर्च करने वाले प्रत्याशियो का पूरा ब्यौरा अपडेट कर रखने का निर्देश दिया।