मामूली बात पर युवकों में झगड़ा, पांच के खिलाफ केस

2021-03-30 14

शाजापुर। जिले के शुजालपुर मंडी थाना क्षेत्र के प्रेम नगर में मामूली बात को लेकर युवकों में झगड़ा हो गया। जिसमें 5 युवकों ने मिलकर एक युवक के साथ मारपीट कर दी और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। मामले में शाहरुख पिता रऊफ खान निवासी प्रेम नगर ने पुलिस को शिकायत की। जिस पर पुलिस ने आकिब, नफीस अरबाज, हसीब और इकबाल निवासी प्रेम नगर शुजालपुर मंडी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

Videos similaires