शाजापुर। जिले के बेरछा थाना क्षेत्र में पूजन करने की बात को लेकर महिलाएं आपस में झगड़ ली। जिसमें एक महिला के साथ मारपीट कर गाली गलौज कर दी और जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने आरोपी महिलाओ के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम कालीसिंध में रामदेव बाबा के मंदिर में रेखा बाई उम्र 19 साल निवासी कालीसिंध और गीता बाई उम्र 35 साल निवासी कालीसिंध भवन का पूजन करने की बात को लेकर कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। जिसमें गीताबाई व अन्य ने मिलकर रेखा बाई के साथ मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।