शाजापुर। जिले के सुंदरसी थाना क्षेत्र के ग्राम कासम खेड़ी में एक युवक द्वारा नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मामले में पीड़िता द्वारा की गई शिकायत में बताया गया कि आरोपी विष्णु गुर्जर निवासी कासम खेड़ी ने बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ा और पीछा किया। साथ ही उसके चाचा निर्भय सिंह के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने आईपीसी की धाराओ में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।