विश्वकर्मा मेवाड़ा सुतार समाज ने किया मंत्री परमार का स्वागत

2021-03-30 2

शाजापुर। विश्वकर्मा मेवाड़ा सुतार समाज ने स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार का स्वागत किया। समाज के लोगों ने मंत्री परमार को पुष्पहार पहना कर स्वागत सत्कार किया। समाज जन का कहना है कि मंत्री परमार काफी सरल सहज है, समाज को उनका सहयोग मिलता रहता है। विकास कार्यों में मंत्री परमार द्वारा समाज को अभूतपूर्व सहयोग दिया जा रहा है।

Videos similaires