सर्राफा बाजार में रात को बनाया कंटेनमेंट एरिया अगले दिन बैरिकेट्स खुले दिखे

2021-03-30 27

शाजापुर। शहर के माइक्रो कंटेनमेंट एरिया सर्राफा बाजार में सोमवार रात को बैरिकेडिंग लगाकर मार्गों को बंद किया गया था। किंतु मंगलवार को यह बैरिकेट्स अस्त व्यस्त कर दिए गए। सराफा बाजार में कंटेनमेंट एरिये में लागू होने वाले कोई भी नियम कायदों का पालन होता दिखाई नहीं दिया। खास बात यह है कि कंटेनमेंट एरिया की इस स्थिति से प्रशासन के आला अधिकारी भी अनजान बन रहे हैं। जबकि जिले में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। हर दिन नए मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में कंटेनमेंट एरिया में सामने आ रही लापरवाही की स्थिति जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है।

Videos similaires