सो रहे युवक की गला रेतकर ली जान, मचा हड़कंप
#So rahe yuvak ki #Gala retkar li jaan
वैनी कस्बे में आज एक युवक की गला रेत कर जघन्य तरीके से हत्या की घटना सामने आने से इलाके में सनसनी फैल गई । बताया जाता है की किसी धारदार हथियार से युवक की गर्दन पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक की पत्नी लगभग 2 वर्ष पूर्व उसे छोड़कर मायके चली गई थी। घटना के बाद सूचना मिलने पर कई थानों की फोर्स समेत जिले के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक की माँ तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की टीमों को जांच मे लगा दिया गया है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा ।