शाजापुर। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। स्थिति यह है कि हर दिन सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को भी जिले में बड़ी संख्या में कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। यह शाजापुर जिला मुख्यालय के साथ ही जिले के अन्य क्षेत्रों के भी निवासी हैं। स्वास्थ्य विभाग और कोविड-19 सेल द्वारा नए मरीजों के निवास क्षेत्र में कार्यवाही की गई है। नए मरीजों का उपचार शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में संक्रमण से बचने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है।