IPL 2021: इस दिन विराट कोहली अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़ेंगे

2021-03-30 269

आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली लीग के आगामी 14वें सीजन के लिए एक अप्रैल को टीम से जुड़ेंगे और फिर टीम दो दिन बाद से चेन्नई में अपनी ट्रेनिंग कैम्प शुरू करेगी. आरसीबी को आईपीएल 2021 में अपना पहला मैच नौ अप्रैल को चेन्नई में मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस के साथ खेलना है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि कोहली को एक सप्ताह के क्वारंटीन में भी रहना पड़ेगा और फिर इसके बाद ही बायो सिक्योर बबल में जाएंगे. रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म होने के बाद कोहली पुणे में बायो बबल से निकल गए थे. वह जनवरी के आखिर से ही बायो बबल में थे.

Videos similaires