आजाद चोक में रंगारंग त्योहार होली मनाई

2021-03-29 28

शाजापुर। आज होली के अवसर पर आजाद चौक स्थित चंद्रशेखर आजाद होली उत्सव समिति के द्वारा होली मनाई गई कोरोना जैसी गंभीर महामारी को देखते हुए वही शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए। अनुसार परंपराओं के अनुरूप होली का त्यौहार मनाया गया साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाकर कर होली मनाई गई वही ढोल की तान पर रंग गुलाल का रंग जमा।

Videos similaires