अयोध्या जिले में थाना तारुन पुलिस चौकी रामपुरभगन प्रभारी उ0नि0 रणजीत यादव ने गरीब बच्चो में उपहार बांट मनाई खुशियों वाली होली हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने क्षेत्र में पड़ने वाले ईंट भट्ठा कनकपुर झगरौली पर मौजूद गरीब आदिवासी मजदूर के बच्चों के संग मिठाई, पिचकारी, खिलौने, मुखौटा,चिप्स, नमकीन, बाँटकर रणजीत यादव ने होली मनाया। उपहार पाकर बच्चे हुए खुश! इस मौके पर मुख्य आरक्षी अमरजीत व का0 मोहित समेत भट्टा मालिक रहे मौजूद।