शाजापुर में कोरोना इन क्षेत्रों के निवासी हैं कोरोना के नए मरीज

2021-03-29 25

शाजापुर। सोमवार को जिले में कोरोना के 21 नए मरीज सामने आए हैं। यह जिला मुख्यालय शाजापुर सहित जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के निवासी हैं। इनमें शाजापुर शहर के नाथवाढा क्षेत्र में बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आए हैं। कोविड-19 सेल से प्राप्त जानकारी अनुसार नए मरीज शाजापुर शहर के राजनगर, नाथबाढा, ओसवालसेरी, मारवाड़ सेरी, गिरवर, मिरकला और ग्राम अजनई, बिकलाखेड़ी, ग्राम रामपुरा, अकोदिया, पोलायकला, ग्राम आसेर, कालापीपल और अर्नियाकला के निवासी हैं।

Videos similaires