योग साधकों ने अबीर-गुलाल के साथ मनाया हाइम‌ योग का तृतीय स्थापना दिवस

2021-03-29 16

होली के अवसर पर हाइम योग की टीम ने योग प्रेमियों के घर पहुंच कर लगाया गुलाल दी स्नेह भरी होली की शुभकामनाएं योग साधकों ने अम्बीर गुलाल के साथ मनाया हाइम‌ योग का तृतीय स्थापना दिवस हाइम योग परिवार के सदस्यों ने आवास विकास कॉलोनी, काशीनगर, महाराज नगर के योग साधकों प्रीति शुक्ला, नूपुर गुप्ता, खुशी वर्मा, सरिता वर्मा, अंशिका वर्मा, काजल वर्मा, विकास केशवानी, देशराज वर्मा, अनुराग सिंह, मीतशिखा बरनवाल आदि के घर पहुंच कर अम्बीर-गुलाल लगाते हुए दी शुभकामनाएं। 

Videos similaires