इस हालात में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला बुजुर्ग

2021-03-29 17

इस हालात में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला बुजुर्ग
#is haal me mila #ol man #kanpur dehat
कानपुर देहात दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग स्थित रेलवे स्टेशन झींझक की क्रासिंग के समीप लहूलुहान मिले मालका पुरवा निवासी 60 वर्षीय वृद्ध की कानपुर अस्पताल में मौत हो गई थी। मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बेला-रसूलाबाद मार्ग पर जाम लगाया। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे उपजिलाधिकारी और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आश्वासन देकर जाम को खुलवाया।

Videos similaires