मक्सी थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने युवक से मोटरसाइकिल, मोबाइल, नकदी और जेवर लूटे

2021-03-29 26

शाजापुर। जिले के मक्सी थाना क्षेत्र में लूट का बड़ा मामला सामने आया है। यहां पर 28 मार्च को दोपहर के समय खरेली पाढ़लिया रोड पर अज्ञात बदमाशों ने माखन सोनी उम्र 36 साल निवासी पाढ़लिया तहसील टोंकखुर्द जिला देवास के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। अज्ञात बदमाश फरियादी की डिस्कवर मोटरसाइकिल, एक मोबाइल और नकदी सहित सोने चांदी के जेवर लूटकर ले गए। मामले में मक्सी थाना पुलिस ने लूट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि मक्सी थाना क्षेत्र में लगातार चोरी सहित अन्य गंभीर अपराध सामने आ रहे हैं। तमाम कवायद के बाद भी पुलिस इन वारदातों पर लगाम नहीं लगा पा रही है। जिससे क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है।

Videos similaires