शाजापुर। उज्जैन और इंदौर में लॉकडाउन के कारण बस स्टैंड से रविवार को यात्रियों को बसें नहीं मिली। इस कारण वह इंदौर-उज्जैन तक पहुंचने के लिए परेशान दिखे। इसमें महिला बुजुर्ग शामिल थे। गौरतलब है शहर से इंदौर, उज्जैन, देवास, आगर मालवा सहित अन्य जिलों के लिए 150 से ज्यादा बसें संचालित होती हैं, परंतु 2 बड़े शहरों में संक्रमण के कारण प्रशासन द्वारा लॉकडाउन लगा दिया है। बस स्टैंड से बेरछा, गुलाना, मोहन बड़ोदिया के साथ दूसरे जिले सारंगपुर, ब्यावरा के लिए बसें जरूर मिली। इसमें यात्री अपने. गंतव्य तक पहुंचे, परंतु इसके लिए उनको ज्यादा किराया चुकाना पड़ा। कम बसें चलने के कारण बस कंडक्टर ज्यादा किराया वसूल रहे थे। बेरछा जाने के लिए यात्री घनश्याम से 20 की बजाए 40 रुपए लिए।