प्रतिबंधित किए गए साप्ताहिक हाट बाजार में दोपहर तक सन्नाटा, शाम को रही भीड़

2021-03-29 12

शाजापुर। शुजालपुर में रविवार को कोरोना संक्रमण के चलते जिलाधीश द्वारा लागू की गई धारा 144 के तहत प्रतिबंधित किए गए साप्ताहिक हाट बाजार का नजारा दोपहर तक तो सन्नाटे भरा रहा, लेकिन शाम होते-होते हाट बाजार में दुकानदार और ग्राहकों की भारी भीड़ को रोकने के लिए कोई इंतजाम नहीं दिखे। कलेक्टर के आदेश की सरेआम धज्जियां उड़ती रही। हालात यही रहे तो शहर में कोरोना की विस्फोटक स्थिति को अनियंत्रित होने से नहीं रोका जा सकेगा।