मास्क वितरण कर मौलाना ने की मुस्लिम समाज से टीकाकरण कराने की अपील

2021-03-29 13

शुजालपुर। रविवार को मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों द्वारा मौलाना की मौजूदगी में सिटी इलाके में मास्क वितरण कर मुस्लिम समाजजनों से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए वैक्सीनेशन कराने की भी अपील की। रविवार को पहल करते हुए मुस्लिम समाजजनों द्वारा सिटी बड़ा बाजार में पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर मास्क वितरण कर जागरूकता का संदेश दिया। इमाम साहब मौलाना अब्दुल्ला, मौलाना किफ़ायतउल्लाह, हाजी मेहबूब मोहम्मद, हसन रज़ा कुरैशी, रईस पठान, विष्णु शर्मा सहित अन्य ने राहगीरों व दुकानदारो को मास्क वितरित कर कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट होकर प्रशासन द्वारा दी जा रही हिदायतों पर अमल करने की अपील की। 

Videos similaires