बांके बिहारी मंदिर के बाहर लगी भक्तों की भीड़, अंदर हो रहा रंगों का खेल

2021-03-29 13

भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में होली बेहद खास होती है। कोरोना के चलते देश के बाकी हिस्सों में भले ही त्योहार का रंग फीका पड़ा गया हो लेकिन मथुरा में होली का वही चिर परिचित रंग इस बार भी दिख रहा है। बांके बिहारी मंदिर के बाहर लगी भक्तों की भीड़ है और रंगों का खेल जारी है।