आस्था की होली जली, कल होगा रंगों का उल्लास

2021-03-28 101

सीकर. सीकर जिले में होली का पर्व आस्था व उल्लास से मनाया जा रहा है। रविवार को जिलेभर में आस्था की होली जलाई गई। जिसकी शुरुआत दिन में ही हो गई। शीतला चौक में तिवाड़ी समाज की ओर से भद्रा काल में होलिका दहन किया गया। जिसमें काफी संख्या में महिला व पुरुष शामिल हुए।

Videos similaires