बिजाना सोसायटी उपार्जन केंद्र होने के बाद भी गेंहू उपार्जन की कोई व्यवस्था नही, किसान परेशान

2021-03-28 4

शाजापुर। मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम बीजाना में सोसायटी पर उपार्जन केंद्र बनाया गया था लेकिन कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण वहां पर गेहूं उपार्जन नहीं किया गया। वही ग्राम बीजाना के मोबाइल पर किसानों को गेहूं उपार्जन के लिए मैसेज आए लेकिन मार्केटिंग सोसायटी पर गेहूं तूलवाने के लिए व भण्डारण की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण वहां के किसान आक्रोशित हो गए और मार्केटिंग सोसायटी पर ताला देख विरोध प्रदर्शन करने लगे वही मौके पर पहुंचे उपार्जन केंद्र के कर्मचारी अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर हम किसानों को मैसेज आए हैं हम गेहूं उपार्जन के लिए गेहूं लाए हैं लेकिन किसी प्रकार की व्यवस्था ना होने के कारण हमें शाजापुर बुलाया जा रहा है वही अधिकारियों का कहना है कि व्यवस्था ना होने के कारण आप लोग शाजापुर सोसाइटी पर गेहूं तूलवा दीजिए इसी का विरोध कर ग्राम वासियों ने मार्केटिंग सोसायटी के बाहर खड़े होकर नारेबाजी की।

Videos similaires