इस बार 'बुरा न मानो होली है' नहीं "बुरा मानो, होली है" कहने की जरूरत है। पत्रिका ने एक मुहिम के जरिए इसे लोगों तक पहुंचाने को कोशिश की है। बदलने की कोशिश की है और कहा है 'बुरा मानो, होली है'।इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लेडी ब्रिगेड को जागरूक किया व उनसे राय भी