रविवार को भी शाजापुर में मिले कोरोना के 9 नए मरीज

2021-03-28 22

शाजापुर। जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला मुख्यालय शाजापुर में रविवार को भी कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं। दूसरी ओर जिले में कोरोना के शिकार लोगों के मौत के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। हालांकि सरकारी रिकॉर्ड में संख्याएं नहीं बढ़ रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को शाजापुर शहर में कोरोना के 9 नए मरीज मिले हैं। इनका उपचार शुरू कर दिया गया है। इनके निवास क्षेत्रों में स्वास्थ्य सर्वे की कार्यवाही भी की गई है।