चोरी की नीयत से घर में घुसे चोर ने किया यह काम

2021-03-28 12

चोरी की नीयत से घर में घुसे चोर ने किया यह काम
#Chori karne ghar me #Ghusa yuvak #Kiya yah kaam
गाज़ीपुर। दुष्कर्म की ये सनसनी खेज वारदात यूपी गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र की है, जहां बीते 19 मार्च की रात घर में सोई महिला के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपित चोर को आज शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी गाज़ीपुर डॉ० ओमप्रकाश सिंह ने दुष्कर्मी को मीडिया के सामने पेश कर बताया कि अभियुक्त चोरी की नियत से मकान में दाखिल हुआ था, लेकिन घर में सोई महिला पर नीयत खराब होने पर उसे लोहे के रॉड से डरा-धमका कर दुष्कर्म कर फरार हो गया था।

Videos similaires