धूल उड़ने पर गोली मारकर ली जान, दो गिरफ्तार

2021-03-28 4

धूल उड़ने पर गोली मारकर ली जान, दो गिरफ्तार
#Dhool udne ko lekar #Mari goli
गाजीपुर हत्या का सनसनीखेज मामला गाज़ीपुर जनपद के ज़मानियाँ कोतवाली का है, जहां पुलिस ने बीते दिनों बाइक ओवरटेक करने में धूल उड़ जाने पर बाइक सवार पिता पुत्र को पीटने और पिता को दौड़ाकर गोली मारकर की गई हत्या मामले का खुलासा करते हुए दो शातिर और मनबढ़ अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचा भी बरामद किया गया हैं।

Videos similaires