आईपीएल 2021 के लिए अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं और सभी टीमें अपनी अपनी तैयारियों में लग पड़ी है. आईपीएल की सबसे बड़ी टीम और सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब अपने नाम करने वाली रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम भी तैयार है. रोहित शर्मा की ही कप्तानी में अब तक पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी मुंबई इंडियंस की टीम की निगाहें खिताब पर होगी. भारत और इंग्लैंड की जारी सीरीज के बाद तमाम मुंबई इंडियंस के खिलाफ जो इस वक्त टीम इंडिया में खेल रहे हैं वो अपनी फ्रेंचाइजी से जु़ड़ जाएंगे.